Home अन्य जरा हटके सड़क पर निकले मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेने के लिए मची होड़,...

सड़क पर निकले मगरमच्छ के साथ सेल्फी लेने के लिए मची होड़, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

शिवपुरी: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बन गई है। नदी-नाले उफान पर है और मगरमच्छ सड़कों पर आने लगे है। वही इस बीच शिवपुरी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सड़क पर पानी के साथ बहकर आए मगरमच्छ को लोगों ने पकड़ लिया और वहां उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। शिवपुरी शहर से लगी नेशनल पार्क की संख्यासागर झील में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं। भारी बारिश के बीच शहर के लगे नालो से यह मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं जिसके कारण रिहायशी इलाकों में पहुंचे मगरमच्छों को लोग अपने पास उपलब्ध संसाधनों से पकड़ ले रहे हैं। लोग इन्हें पकड़कर खिलौनों की तरह खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : पहलवान रवि और दीपक ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जगाई गोल्ड की आस

इतना ही नहीं शिवपुरी में पोहरी के गांव के अलावा नरवर और करेरा में भी बाढ़ की स्थिति बनी और कई लोग जलभराव में फंस गए। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने सक्रिय होकर लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया और लोगों को बाढ़ से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। दिन भर राहत एवं बचाव कार्य चलता रहा और सैकड़ों ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

Exit mobile version