प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

ओमिक्रॉन संकट के बीच आज होगा वैक्सीनेशन का अंतिम महाअभियान

भोपालः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस वर्ष कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलाए गए अभियान में बुधवार, 22 दिसम्बर को साल का अंतिम महाअभियान होगा और इस दिन भोपाल को संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने कोविड और नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए कोविड रोधी वैक्सीन का सेकेंड डोज लगवाने की नागरिकों से अपील की है।

उन्होंने बताया कि महा वैक्सीनेशन अभियान के तीन चरण में 22 दिसम्बर को वैक्सीनेशन महा अभियान होगा। उन्होंने कहा है कि सभी को बड़ी अच्छी तरह से ज्ञात है कि कोविड से बचने का सबसे सुरक्षित और सुलभ तरीका टीकाकरण है। उन्होंने कहा है कि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचने के लिए छूट गए लोग हर हाल में वैक्सीनेशन करवाएं।

डॉ. तिवारी ने बताया कि भोपाल के नागरिक जागरूक है फिर भी बताना चाहूँगा कि कोविड टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है। अर्थात जिसने भी पात्र भाई- बहिन है, वो खुद से सामने आये और अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। जिन लोगों ने पहला डोज लगवा लिया और दूसरे डोज के लिए अभी तक नहीं आये है, वे अवश्य टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है कि कोविड के टीकाकरण में कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन के बाद और को-वैक्सीन में दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाया जाता है। तो ऐसे सभी नागरिक बंधु जिनका पहला डोज को 84 या 28 दिन से अधिक हो चुके है वो तुरंत अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जायें और टीका लगवायें।

यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस के पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने थामा तृणमूल का दामन

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दोनों डोज लगवाकर ही हम तीसरी लहर को रोक पायेंगे। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को अधिक से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं इन केन्द्रों पर आएं और अपना टीकाकरण का डोज पूर्ण करवायें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसमें सभी मीडिया के बंधु और एनजीओ, विभिन्न विभागों के कर्मचारी है वे नागरिकों को प्रेरित करेंगे और हम और आप मिलकर कोविड से भोपाल को सुरक्षित बनायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)