उत्तर प्रदेश

स्वाती सिंह ने कहा- वैकेंसी से पहले बोली लगाने वालों को याद आ रहे नौजवान

Today the youth are remembering those who bid Swati Singh

लखनऊ: जो लोग केवल अपने घर के लिए राजनीति करते हैं, जो केवल घर को ही पूरी जाति का ठेकेदार मानते हैं, जो लोग वैकेंसी निकलने से पहले ही नौकरी की बोली लगाते हैं, वे आज उत्तर प्रदेश के युवाओं की बर्बादी देख रहे हैं। एक समय था जब लड़कियां शाम होने से पहले ही घर पहुंच जाती थीं। राज्य में गुंडों का बोलबाला था। योगी सरकार में आज राज्य में शांति है, अराजक तत्व या तो ऊपर चले गये हैं या जेल में हैं। वहीं, गरीबों के वोट पर राजनीति करने वाली एक नेता को खुद गरीबों की चिंता नहीं थी, लेकिन आज उन्हें इस बात की चिंता है कि गरीब कैसे आगे बढ़ रहे हैं। ये बातें पूर्व मंत्री व भाजपा नेता स्वती सिंह ने कहीं।

सपा-बसपा को एक साथ घेरा

उन्होंने ये बातें शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों के जवाब में कहीं। मायावती ने शुक्रवार को कहा था, 'अच्छे दिन के वादे के बाद भी गरीबों को परेशानी क्यों हो रही है? वहीं, अखिलेश यादव ने कहा था, 'सरकार ने युवाओं की एक तिहाई जिंदगी बर्बाद कर दी है।' इसके जवाब में कहा गया कि आजाद भारत के इतिहास में शायद पहली बार सर्वांगीण विकास देखने को मिल रहा है। महिलाएं हों या गरीब, हिंदू हों या मुसलमान, हर जगह लोगों का विकास दिख रहा है। किसान वैज्ञानिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं।

स्वाती सिंह ने बिना मायावती का नाम लिए कहा कि महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिल गई है। गरीबों को आवास मिला और एक महिला नेता को गरीबी दिख रही है। अपने शासन काल में उन्होंने एक भी महिला को आगे बढ़ने में सहयोग नहीं किया। दलित वोटों की राजनीति के बावजूद, दलितों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। वे एक भी ऐसी योजना नहीं बता सकते जिससे गरीबों का उत्थान हुआ हो।

यह भी पढ़ेंः-अमानतुल्ला खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉड्रिंग मामले में मिली जमानत

दो चरण के चुनाव में विपक्ष का सफाया

उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय हालात ऐसे थे कि लड़कियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल था। लोगों के लिए अपनी इज्जत बचाना मुश्किल हो गया। सरकार आम लोगों को नहीं बल्कि गुंडों को बचाने में लगी है। सीओ को गोली मार दी गयी और पूरी सरकार को सीओ की नहीं बल्कि अपराधी की चिंता थी और आज वे सरकार को सबक सिखा रहे हैं।

स्वाती सिंह ने कहा कि जनता सब जानती है। यही कारण है कि दो चरण के चुनाव में विपक्ष का सफाया हो गया है। आने वाले चुनाव में भी साइकिल पंक्चर ही रहेगी। हाथी बीमार है। कमल हर दिन खिल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)