देश

ट्रेन की चपेट में आने से TMC कार्यकर्ता और उसके बेटे की दर्दनाक मौत

tmc worker and his son died
TMC

कूचबिहारः ट्रेन की चपेट में आने से कूचबिहार के तृणमूल (TMC) कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके बेटे की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि बाप-बेटे ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..जानिए जम्मू-कश्मीर में जमीन क्यों नहीं खरीद रहे लोग, दो साल में बिके सिर्फ दो प्लॉट

बुधवार सुबह उत्तर बंगाल एक्सप्रेस दिनहाटा से बामनहाट जा रही थी। तभी कूचबिहार के नवानी गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप बर्मन (40) और चंद्रशेखर बर्मन (12) के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रदीप बर्मन सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता थे।

आत्महत्या की आशंका

उनकी पत्नी बिथिका बर्मन स्थानीय गीतालदह दो नम्बर ग्राम पंचायत की मुखिया थीं। कुछ दिन पहले ही उन पर तरह-तरह के आरोप लगाकर उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया था। तभी से बिथिका देवी और उनके पति प्रदीप बर्मन मानसिक रूप से परेशान थे। आरोप है कि पार्टी का एक गुट उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। आज की घटना को लेकर स्थानीय लोगों का दावा है कि मानसिक तनाव के चलते प्रदीप बर्मन ने बेटे के साथ आत्महत्या की है।

पार्टी पर प्रताड़ित करने का आरोप

तृणमूल (TMC) के दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक सचिव अबुल आजाद ने आरोप लगाया कि पार्टी का एक गुट उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करता था। वे पैसे की मांग कर रहे थे। इसलिए हो सकता है कि उन्होंने इसी वजह आत्महत्या कर ली हो। कूचबिहार के पुलिस कप्तान सुमित कुमार ने बताया कि शुरुआत में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिर भी हर पहलुओं की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)