Dhanbad: तेतुलमारी में अचानक धंसी जमीन, तीन महिलाएं जमींदोज

0
7

dhanbad-landslide.

धनबाद: जिले (Dhanbad) के तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी बौआ पंचायत में रविवार को तीन महिलाएं जमींदोज हो गईं। तीनों को निकालने के लिए जमीन की खुदाई हो रही है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।

बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं कोयला चुनने के लिए गई थीं। यकायक भू-धसान होने से ढांडीया देवी, मानव देवी और परला देवी जमीन के अंदर समा गयी। जब घरवालों ने महिलाओं की खोजबीन की तो देखा कि तीनों जमीन के अंदर समा गई हैं। आनन-फानन में इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर ईस्ट बसुरिया पुलिस, गोन्दूडीह पुलिस और जिला पुलिस बल, सीआईएसएफ बल तैनात कर दिया गया है। शव को निकालने की लिए खुदाई हो रही है।

ये भी पढ़ें..Shimla: अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर मरीजों को बांटे फल, जाना हाल

कोयला चुनते समय हुआ हादसा

धनबाद (Dhanbad) में भू-धंसाव की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। इससे यहां के लोग हमेशा डर के साए में जीते हैं। रविवार को भी ऐसी ही एक घटना हुई, जिसमें एक बच्ची समेत तीन महिलाएं भू धंसाव से मिट्टी में दब गईं। बताया जा रहा है कि ये लोग कोयला चुन रहे थे, तभी हादसा हो गया। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। हालांकि आधिकारिक बयान में बच्ची की पुष्टि नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)