नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख की ठगी, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

0
23

कैथलः अदालत में प्यादा की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पबनावा निवासी प्रदीप कुमार ने कुरूक्षेत्र के एसपी कार्यालय को धोखाधड़ी की शिकायत दी। 23 मार्च को शिकायत कैथल के इकोनॉमिकल सेल को भेज दी गई थी। पुलिस ने लंबी जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

अब ढांड थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव बीबीपुर शाहबाद मारकंडा कुरुक्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार पुत्र कर्म सिंह और उसकी पत्नी सुनीता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में बताया कि दोनों पति-पत्नी का उसके घर पर आना जाना था। आरोपी प्रदीप ने कहा था कि उसकी अदालत में अच्छी जान पहचान है। वह उसे सरकारी नौकरी पर लगवा देगा। उसने पता किया तो अदालत में सरकारी भर्ती निकली हुई थी।

सुनीता ने कहा था कि उसके पति ने पहले भी कई युवाओं को सरकारी नौकरियों पर लगाया हुआ है। उनके साथ आठ लाख रुपये में नौकरी लगवाने की बात पक्की हो गई थी। इसके आधे पैसे पहले और आधे नौकरी लगने के बाद देने थे। उसने आरोपी प्रदीप के खाते में तीन लाख 96 हजार रुपये डाल दिए थे। पांच जनवरी 2022 को एक लाख रुपये, छह जनवरी को एक लाख रुपये, सात जनवरी को 98 हजार और उसी दिन 98 हजार रुपये फोन पे से भेज दिए थे। कुछ दिन बाद उसने दोनों आरोपी पति-पत्नी से नौकरी के बारे में पूछा तो वे बहाने बनाने लगे।

फिर उसे पता चला कि आरोपितों ने उसे अदालत में प्यादा की नौकरी पर नहीं लगवाया है। वह उनके घर पैसे वापस मांगने के लिए गया तो सुनीता ने कहा कि दोबारा पैसे लेने आया तो उसे किसी झूठे केस में फंसा देगी। ढांड थाना प्रभारी एसआइ राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने पबनावा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह की शिकायत पर गांव बीबीपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र कर्म सिंह और उसकी पत्नी सुनीता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)