Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में जेसीओ समेत तीन जवान हुए शहीद, गश्त के दौरान खाई में फिसलने से हुआ हादसा

35

कुपवाड़ा: कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान खाई में गिरने से जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित तीन जवान शहीद हो गए। सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस सैन्य अधिकारी के मुताबिक जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में रोजाना की तरह गश्त पर थे। इस बीच अचानक जवानों का पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गए। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि नियमित गश्त के दौरान यह वाकया हुआ। एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया। तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें..डब्ल्यूएचओ के अधिकारी की अपील, विज्ञान आधारित, भेदभाव रहित कोविड प्रवेश प्रतिबंध लगाएं

चिनार कॉर्प्स ने किया ट्वीट –

श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक नियमित ऑपरेशंस टास्क के दौरान एक जीसीओ व दो ओआर का दल गहरी खाई में गिर गया। ट्रैक पर बर्फ गिरी थी। तीनों बहादुर शहीदों के पार्थिव शरीर निकाल लिये गये हैं।’’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)