Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डदर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर के नीचे दबने से 3 दोस्तों की मौत

दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर के नीचे दबने से 3 दोस्तों की मौत

demo pic

भरतपुरः राजस्थान के भरतपुर में सेवर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात ट्रेलर पलटने से बाइक सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब गोलपुरा रोड से होते हुए मथुरा की तरफ जा रहा सीमेंट लदा ट्रेलर अचानक पलट गया। इसकी चपेट में दो बाइक आ गईं, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पास के आर्मी कैंट से जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीमेंट के कट्टों को हटाकर दबे युवकों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीनों की दोस्तों की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें..यूपी और पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद बने योगी-चन्नी

चल रहा था सड़क का निर्माण कार्य

बता दें कि सेवर थाना इलाके के गोलपुरा रोड की साइड की तरफ सड़क का निर्माण चल रहा है। ऐसे में एक ही साइड से आने- जाने वाले वाहन निकल रहे हैं। इसके बावजूद, वहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई है। शुक्रवार देर रात सीमेंट लदा एक ट्रेलर जयपुर की तरफ से आ रहा था। सड़क निर्माण कार्य के चलते ट्रेलर भी जैसे-तैसे निकल रहा था। इतने में ट्रेलर का पहिया एक गड्ढे में आ गया और वह पलट गया। इस हादसे में तीन राहगीर ट्रेलर की चपेट में आ गए और तीनों की मौत हो गई। ट्रेलर चालक घायल है, जिसका इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है।

एक साथ व्यापार करते थे मृतक दोस्त

मृतकों में सुभाष नगर निवासी बॉबी, राधा नगर निवासी सोनू ठाकुर और गांव लुधावई के पुष्पेंद्र हैं। तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं, जो साथ में व्यापार करते थे। तीनों लोग दो बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। फिलहाल तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें