लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोवंश की तस्करी करने वाले गिरोह के 25 हजार रुपये के अभियुक्त को रविवार को लखपेड़ा चौराहा थाना हसनगंज, उन्नाव से 12:20 बजे गिरफ्तार कर लिया।
25 हजार का ईनामी है गैंगस्टर मंगल
गौवंश की तस्करी करने वाले गैंग का सक्रिय सदस्य मंगल कश्यप लखनऊ के मडियांव थाना अर्न्तगत आने वाले पल्टन छावनी का निवासी है। गौ तस्करी सदस्य एवं जनपद उन्नाव से गैगेस्टर एक्ट में वांछित रुपये 25,000 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त है। एसटीएफ को गिरफ्तारी के वक्त मंगल कश्यप के पास से एक हुण्डई एसेन्ट कार (यूपी 32 बीबी 5345), एक मोबाइल फोन और सौ रूपये नगद बरामद किए गए।
सक्रिय होने की मिल रही थी सूचनाएं
यूपी एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधी के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएं कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को लगाया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ के उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवार्र की जा रही थी। 10 सितम्बर शनिवार को उ०नि० पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ लखनऊ की एक टीम को मुखबिर के माध्यम से पता चला कि उन्नाव के थाना अजगैन में पंजीकृत मु०अ०सं० 200/2022 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित रूपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मंगल कश्यप मोहान की तरफ से लखपेड़ा होते हुए हरौनी जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर लखपेड़ा चौराहे के पास से मंगल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
छुट्टा जानवर पकड़कर लखनऊ भेजते थे
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका एक पूरा गिरोह अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उसके गिरोह में सलमान, आमीर, मोनू, राजपूत आदि है। बकौल मंगल कश्यप “हम लोग आवारा छुट्टा-पशुओं को पकड़कर उन्हें नवाबगंज के जंगल में रखते हैं, जिन्हें रात्रि में उपरोक्त गाड़ी में भरकर लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते है। उपरोक्त बरामद गाड़ी आमीर की है।”
यह भी पढ़ेंः-ब्रह्मलीन हुए शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती, परमहंसी गंगा आश्रम में ली…
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना अजगैन उन्नाव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 200/2022 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट में दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कारवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त मंगल का ज्ञात आपराधिक इतिहास
धाराएं थाना वर्ष जनपद
3/5/8 गोबध निवा अधि हसनगंज 2021 उन्नाव
3/5/8 गोबध निवा अधि हसनगंज 2021 उन्नाव
धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट अजगैन 2022 उन्नाव
पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट