गाजियाबादः मुरादनगर थाना क्षेत्र की सीमा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर शनिवार को घने कोहरे के चलते एक के बाद एक 20 वाहन आपस में टकरा गए। जिनमें कुछ ट्रक और बसों के साथ-साथ निजी वाहन भी शामिल थे। इस हादसे में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही धर्मवीर की मौत हो गई। जबकि दिल्ली हेड क्वार्टर में तैनात सर्वेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें-भाजपा ने विधान परिषद चुनाव को अब तक घोषित किये दस उम्मीदवार
पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश पांडे ने बताया कि आज सुबह से ही पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ था जिसके बाद से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भी कोहरे की जबरदस्त चादर छाई हुई थी। इसकी वजह से एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई और कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि सर्वेश की हालत गम्भीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि वह वैगनआर गाड़ी में सवार थे और गाड़ियों के आपस में टकराने से उनकी गाड़ी बीच में फंस गई और ट्रक के नीचे आने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक तरफ तो सर्दी का सितम लोगों पर कहर ढा रहा है। ऊपर से इस तरीके से घने कोहरा लोगों खासकर राहगीरों और वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इससे सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो रहा है। वाहन रेंग-रेंग कर चलते हैं। इसके बाद भी घने कोहरे के कारण वाहन आपस में टकरा जा रहे हैं।