लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने 28 जनवरी को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिये छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा ने चार उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की थी। इस तरह पार्टी ने अब दस उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने पार्टी ने कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्विन त्यागी, डॉ. धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। प्रदेश भाजपा की ओर से सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।
इससे पहले पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को एक बार फिर उच्च सदन में भेजने का फैसला किया। इसी तरह लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को फिर विधानपरिषद उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं इस सूची में सबसे चर्चित नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी रहे अरविन्द कुमार शर्मा का रहा। शर्मा ने गुरुवार को ही राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी ने दिये सख्त निर्देश, खुले में न सोए कोई व्यक्ति, अलाव की हो व्यवस्था
वहीं विधान परिषद चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने दो उम्मीदवार घोषित किए हैं। इन दो उम्मीदवारों अहमद हसन और राजेन्द्र चौधरी शुक्रवार को पर्चा दाखिल कर चुके हैं। विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे के मुताबिक नामांकन पत्र जमा करने की अन्तिम तारीख 18 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को की जाएगी। नामांकन करने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर 28 जनवरी को मतदान कराया जाएगा।