Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डParis Olympics में इन बॉलीवुड के दिग्गजों ने टीम इंडिया का बढ़ाया...

Paris Olympics में इन बॉलीवुड के दिग्गजों ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला

Paris Olympics का शानदार आगाज हो गया है। इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। दरअसल, दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एथलीट्स के लिए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज शरत कमल नजर आ रही है, जिन्होंने ओपनिंग सेरेमनी की परेड के दौरान ध्वजवाहक के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया।

अजय देवगन ने एथलीट्स का बढ़ाया हौसला 

वहीं एक्टर अजय देवगन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा , “आप हमारे देश का गौरव हैं। आप जो भी करते हैं, बेस्ट करते हैं। निश्चिंत रहें कि, हम आपका खेल पूरे उत्साह के साथ देखेंगे। चीयर्स एंड गुड लक!”

सोनाली बेंद्रे और आलिया भट्ट ने किया पोस्ट 

इनके साथ ही सोनाली बेंद्रे और आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओलंपिक में भारतीय एथलीटों की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ”टीम इंडिया के लिए उत्साह।”

ये भी पढ़ें: पहले बच्चे के लिए परिणीति की मां का इमोशनल नोट, परिणीति ने किया रीशेयर 

कार्तिक आर्यन ने एथलीटों को दी शुभकामनाएं  

कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर ‘चंदू चैंपियन’ के अपने किरदार मुरलीकांत पेटकर की तस्वीर शेयर की और नोट में लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक 2024 में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों को शुभकामनाएं। चंदू चैंपियन में एक एथलीट की भूमिका निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव और सम्मान रहा है।’ बता दें कि, पेरिस ओलंपिक गेम्स का आगाज 26 जुलाई हो चुका है। खेल प्रतियोगिताएं 11 अगस्त तक चलेंगी। इसमें भारत के 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें