Paris Olympics 2024, पेरिस: रंगारंग कार्यक्रम के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है। शानदार उद्घाटन समारोह के बाद अब खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला स्वर्ण पदक चीन के नाम रहा। चीन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 16-12 से हरा दिया। चीन की युटिंग हुआंग और लीहाओ शेंग की जोड़ी ने निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाला चीन पहला देश बन गया।
Paris Olympics 2024: चीन ने जीता पहला गोल्ड मेडल
चीन की मिश्रित निशानेबाजी जोड़ी हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ ने शनिवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम जिह्योन और पार्क हाजुन को 16-12 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
चीन ने शुरुआती दौर से ही बढ़त बना ली थी और अंत में कोरियाई खिलाड़ियों के प्रयासों के बावजूद अपनी बढ़त बनाए रखी। इसी के साथ ही चीन ने साउथ कोरिया को हराकर पेरिस ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक जीता। जबकि साउथ कोरिया को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः- इन दिग्गजों ने Paris Olympics में टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला
Paris Olympics 2024: कजाकिस्तान ने जीता पहला पदक
इससे पहले दिन में हुए क्वालिफिकेशन राउंड में भी चीन और कोरिया पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बीच, कजाकिस्तान ने पेरिस 2024 का पहला पदक जीता। उसे कांस्य पदक मिला। 1996 के बाद से शूटिंग में कजाकिस्तान का यह पहला ओलंपिक पदक है। कजाकिस्तान की मिश्रित 10 मीटर राइफल जोड़ी अलेक्जेंडर ले और इस्लाम सतपायेव ने पेरिस 2024 का पहला पदक जीता।
भारत को मिली निराशा
भारत की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम की जोड़ी रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता और संदीप सिंह-एलावेनिल वलारिवन को निराशा का सामना करना पड़ा। दोनों ही जोड़ियां शनिवार को चेटौरॉक्स शूटिंग रेंज में अपने इवेंट के पदक दौर में जगह बनाने में विफल रहीं।