Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशउत्तर प्रदेश में नहीं लगेगा लाॅकडाउन, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले...

उत्तर प्रदेश में नहीं लगेगा लाॅकडाउन, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगायी रोक

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने राज्य सरकार की तरफ से चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन किया था।

तुषार मेहता ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला कार्यपालिका के अधिकार में दखल है। राज्य सरकार पहले ही अपनी तरफ से जरूरी कदम उठा रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले 19 अप्रैल को हाईकोर्ट को आदेश दिया था कि प्रदेश के पांच शहरों लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ेंः‘रुद्रा द एज ऑफ डार्कनेस’ से ओटीटी की दुनिया में कदम…

हाईकोर्ट ने कहा था कि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए इन शहरों में लॉकडाउन लगाना जरूरी है। हाईकोर्ट के इसी आदेश को प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें