पटनाः राजधानी पटना समेत राज्य के बीस जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से आंधी की स्थिति बनने के आसार है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से जारी अलर्ट के मुताबिक मानसून से पूर्व थंडरस्टॉर्म की स्थिति बनना सामान्य प्रक्रिया है। बारिश के बाद राज्यभर में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्वी बांग्लादेश की ओर से चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है। हालांकि मध्य प्रदेश की ओर से बने मौसमी सिस्टम की वजह से सूबे में आंधी पानी की यह स्थिति बनने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ेंःजानिए कौन हैं दत्तात्रेय होसबोले, जिन्होंने ली भैयाजी जोशी की जगह
जिन जिलों में येलों अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद अरवल, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और पूर्णिया प्रमुख है जहां गरज के साथ बारिश हो सकती है।