मंडला: जिले के बिछिया में एनएच 30 राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ने पहले सीआरपीएफ के जवानों से भरी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन 10 मीटर तक घसीटकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गया। इसके बाद ट्रक ड्रायवर रूकने की बजाय बाजार में खड़े दूसरे वाहनों को रौंदता हुआ वहां से भागने लगा। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें डेढ़ माह का एक बच्चा सहित 4 की हालत गंभीर हैं। छोटी बच्ची को जबलपुर मेडिकल कॉलेज एवं दो अन्य लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार ट्रक इमारती लकड़ियों से भरा हुआ था और रायपुर की तरफ से आ रहा था। इस दौरान बिछिया नगर में भीड़ भरे बाजार में आकर ट्रक बेकाबू हो गया। ट्रक ने सबसे पहले सीआरपीएफ के जवानों से भरे वाहन को टक्कर मारी। टक्कर के बाद वह उसे घसीटता हुआ 10 मीटर तक ले गया जिससे वाहन डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। इसके बाद ट्रक ड्रायवर वहां से भागने की फिराक में सड़क पर खड़े 10 से ज्यादा बाइक व ऑटो सहित अन्य गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। लोग अपनी जान बचाते हुए इधर-उधर भागने लगे।
ये भी पढ़ें..चना व गुड़ खाने से 40 से अधिक लोग बीमार, सरहुल के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद एसडीएम एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। ट्रक की टक्कर के बाद कुछ बाइक भी उसमें फंस गई। लोगों ने दौड़कर ट्रक को रुकवाया। बिछिया पुलिस के अनुसार घटना में 12 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 4 लोग गंभीर हैं। गंभीर घायलों के नाम शिवांश मरावी (डेढ़ माह) (माता का नाम- अनिता मरावी), अशोक ताराम, मनीष यादव, कुद्दू लाल पटेल हैं। पुलिस ने आरोपित ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। गंभीर रूप से घायलों को छोड़ अन्य घायलों को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में घायल सीआरपीएफ के 8 जवानों को बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)