Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसमय से पूरी हों दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां-योगी

समय से पूरी हों दूसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां-योगी

 

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ जाने के बाद भी कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतनी होगी। कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित किया जाए। मुख्यमंत्री लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को किया जाना है। प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के अन्तर्गत अगले तीन सप्ताह में सभी हेल्थवर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाए। 15 फरवरी से प्रथम चरण में वैक्सीनेट लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कोविड-19 के कम से कम 1.50 लाख टेस्ट अवश्य किए जाएं।

यह भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में भी शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोग्य मेलों में एन्टीजन टेस्ट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी प्रदान की जाए तथा पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं के गोल्डन कार्ड भी वितरित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में सभी आवश्यक दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में जरूरी प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने ‘102’ तथा ‘108’ एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु और प्रभावी संचालन के निर्देश देते हुए कहा कि जरूतमंदों को एक निश्चित समय में एम्बुलेंस सेवा अवश्य प्राप्त हो।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें