Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डThe Kashmir Files: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स’,...

The Kashmir Files: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, डायरेक्टर ने जताया आभार

नई दिल्लीः कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के बाद फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें..World Cup 2022: मंधाना-हरमनप्रीत ने विश्व कप में मचाया धमाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हरियाणा सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया-‘बहुत आभार माननीय मनोहर लाल खट्टर जी। कोरोना काल की आर्थिक समस्याओं के बाद सामान्य परिवारों को यह फ़िल्म देखने में आपका यह निर्णय काफ़ी मदद करेगा। साथ ही सिनेमा हॉल का व्यवसाय भी मज़बूती पकड़ेगा।’

6 माह तक मिलेगी छूट

जानकारी के मुताबिक 6 माह के दौरान थियेटर व मल्टीप्लेक्स संचालक टिकट पर दर्शकों से स्टेट जीएसटी नहीं वसूल सकेंगे। सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को ताजा आदेश लागू करवाकर 14 मार्च तक मुख्यालय को कार्रवाई रिपोर्ट भेजनी होगी। आबकारी विभाग को राज्य जीएसटी की प्रतिपूर्ति करने के लिए वित्त विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। इस बात की जानकारी विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में दी गई है।

बता दें कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर , मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म द कश्मीर फाइल्स सच्ची घटनाओं से प्रेरित द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है । फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है, जबकि निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।

ये है फिल्म की कहानी

दरअसल फिल्म में 90 को दशक में कश्मीरी पंडितों को घर से बेघर करने की कहानी को दिखाया गया है। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी कई फिल्में अब तक आ चुकी हैं लेकिन अब एक ऐसी फिल्म आई है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों के उपद्रव से कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से बेघर होना पड़ा था। बता दें कि फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें