Featured बिजनेस

Share Market Live: ग्लोबल मार्केट में अमेरिका में मंदी का असर, एशियाई बाजारों में भी गिरावट

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट (Global Market) से आज एक बार फिर कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन दबाव में कारोबार करते नजर आए। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले पूरे सत्र के दौरान दबाव बना रहा। आज एशियाई बाजारों में भी निक्केई इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी बाजारों में गिरावट बनी हुई है। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट (Wall Street) के दो सूचकांक गिरावट के साथ और एक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस (Dow Jones) 221.82 अंक यानी 0.66% टूट कर 35,309.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी (S&P) 500 इंडेक्स ने 0.17% गिरकर 4,130.62 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर नैस्डेक (Nasdaq) 0.18% की बढ़त के साथ 12,328.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका में मंदी से बढ़ी चिंता -

जानकारों के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में ग्रोथ (Growth in the global market) को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है। खासकर अमेरिका में मंदी और कर्ज के डिफॉल्ट (Recession and debt defaults in the US) होने की चिंता ने ग्लोबल मार्केट (Global Market) को दबाव में पहुंचा दिया है। जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमॉन (Jamie Dimon, CEO of JP Morgan) ने कर्ज के डिफॉल्ट की आशंका जताई है। जानकारों का ये भी कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (U.S. Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने से महंगाई दर में मामूली गिरावट जरूर दर्ज की गई है। लेकिन इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना बन गई है, जो आगे चलकर मंदी की एक बड़ी वजह बन सकती है। अमेरिका में बने दबाव और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने का असर पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार में भी नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स (FTSE Index) 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,730.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स (DAX Index) ने 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,834.91 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स (CAC Index) पूरे दिन दबाव का सामना करने के बाद 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,381.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। ये भी पढ़ें..Twitter के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, ये महिला बनेगी उत्तराधिकारी

SGX Nifty में 103.50 अंकों की कमजोरी -

दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) 103.50 अंक यानी 0.56& की कमजोरी के साथ 18,246.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स (Straits Times Index) 0.84% टूटकर 3,202.46 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng Index) 0.08% टूट कर 19,727.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स (Taiwan Weighted Index) 0.05% की कमजोरी के साथ 15,506.92 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स (Kospi Index) 0.37% कमजोरी गिरावट के साथ 2,481.86 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स (Set Composite Index) 0.56% टूट कर 1,558.66 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स (Jakarta Composite Index) 0.44% फिसल कर 6,726 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स (Shanghai Composite Index) 0.40% गिर कर 3,296.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)