Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डशेयर बाजार पर भी दिख रहा रूस-यूक्रेन का असर, सेंसेक्स 1,735 अंक...

शेयर बाजार पर भी दिख रहा रूस-यूक्रेन का असर, सेंसेक्स 1,735 अंक लुढ़का

नई दिल्लीः रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण बने अंतरराष्ट्रीय हालात का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ-साफ नजर आ रहा है। भारतीय शेयर बाजार करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ खुला और उसके बाद इसमें लगातार गिरावट आती गई। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स में 1,735 अंक तक की और निफ्टी में 450 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। हालांकि इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर देने के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 1,161.30 अंक टूटकर 53,172.51 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार की शुरुआत में ही कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 1,735.98 अंक गिरकर 52,597.83 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि सूचकांक में आई इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने (डीआईआई) बाजार को संभालने के लिए एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी। डीआईआई की खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ और ये सूचकांक सुबह 10 बजे आज के निचले स्तर से करीब 300 अंक ऊपर चढ़कर 52,922.11 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद भी शेयर बाजार लगातार दबाव में ही कारोबार करता रहा। डीआईआई के सपोर्ट के बावजूद अंतरराष्ट्रीय हालात की वजह से बने दबाव के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10रू15 बजे सेंसेक्स 1,634.75 अंक की कमजोरी के साथ 52,699.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 377.40 अंक की कमजोरी के साथ 15,867.95 अंक के स्तर पर खुला।

निफ्टी में भी लगातार हो रही बिकवाली के कारण गिरावट की स्थिति बनी रही। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की चौतरफा बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक निफ्टी 455.85 अंक की गिरावट के साथ 15,789.50 अंक के स्तर तक लुढ़क गया था। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक्टिव हो जाने की वजह से शुरू हुई खरीदारी के कारण निफ्टी के स्तर में ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ। इसके बावजूद शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे ये सूचकांक 459.95 अंक की कमजोरी के साथ 15,785.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज प्री ओपनिंग सेशन में भी रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से नकारात्मक माहौल बना हुआ था। जिसकी वजह से शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 369.79 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,964.02 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 208.90 अंक यानी 1.29 प्रतिशत लुढ़क कर 16,036.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें