प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

राजधानी में संगीत व साहित्यिक गतिविधियों की बही रसधार, कलाकारों ने बिखेरी सतरंगी छटा

लखनऊ: इस हल्की-हल्की ठंडक में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इन दिनों संगीत और साहित्यक गतिविधियों से गुलजार रहा। संगीत में जहां एक ओर लोक संगीत रहा वहीं बाॅलीवुड के फिल्मी संगीत की भी धुन सुनाई दी। इसके अलावा नाट्य समारोह भी हो रहा। इस समय लोग अपनी पंसद से संगीत सुन सकते हैं। यहां रहने वालों ने इसका आनंद भी खूब उठाया। इस तरह का माहौल शायद ही पहले बना हो, जब इस संस्कृति और तहजीब के शहर में इस तरह की गंगा बही हो। global-investors-summit राजधानी में चल रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आए अतिथियों को अपनी लोेक परम्परा से परिचित कराने के उद्देश्य से वहां प्रतिदिन संगीत का आयोजन हो रहा है, जिसमें शास्त्रीय, लोक संगीत और भजन भी शामिल है। वहां पहले दिन ही मथुरा की फूलों की होली और मयूर नृत्य पेश किया गया था, जिसे वहां की कलाकार वंदना ने अपने साथियों के साथ प्रस्तुत किया था। फरवाही नृत्य हुआ था। उत्तर प्रदेश के शास्त्रीय नृत्य कथक की प्रस्तुति भी हुई थी, जिसें यहां की वरिष्ठ नृत्यागंना आकांक्षा श्रीवास्तव ने पेश किया था। इसके अलावा दूसरे दिन झांसी की लोक लोक कलाकार राधा प्रजापति ने बुंदेलखण्ड की राई नृत्य पेश किया। इसी तरह के अन्य कार्यक्रम पेश किए। इधर गोमतीनगर स्थित 1090 चैराहे पर कलाकारों फरवाही और बधावा पेश किए। ये भी पढ़ें..UPGIS 2023: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोलेः भारत को स्पोर्ट्स का... उधर, छावनी स्थित सूर्या प्रेक्षागृह में हुए नौशाद सम्मान में गायक तलत अजीज, कविता सेट, पारूल मिश्रा ने कार्यक्रम पेश किये। उधर, उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी इन दिनों 30 दिवसीय नाट्य समारोह आयोजित किया। वहां पर लोग काफी संख्या में दर्शक देखने आ रहे है। उधर, गोमती नगर स्थित शिरोज हैंगआउट में साहित्य उत्सव किया जा रहा है। जहां पर साहित्यकार, लेखक व कवि जुट रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)