Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू में CISF जवानों से भरी बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 8 घायल

Terrorist attack

जम्मूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी पर जा रहे CISF जवानों की भरी बस पर बड़ा आतंकी हमला (Terrorist attack) हुआ है। ये हमला शुक्रवार की सुबह करीब सवा चार बजे के करीब हुआ। शुक्रवार हुए इस आतंकी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया। जबकि 8 जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू शहर में चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा 4 बजे आतंकवादियों ने CISF जवानों की एक बस पर हमला (Terrorist attack) किया। सीआईएसएफ के जवानों ने हमले का प्रभावी ढंग से जवाब दिया और आतंकवादियों को भागने के लिए मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें..Jammu: बारामूला के बाद सुंजवां में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, 5 घायल

सूत्रों ने कहा, "हमले में एक सीआईएसएफ एएसआई शहीद हो गए और 8 जवान घायल हो गए।" जम्मू शहर के सुंजवान इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे एक अन्य अभियान में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया और 8 घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुंजवान में जलालाबाद क्षेत्र को घेर लिया है। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू का दौरा करने का कार्यक्रम है।

दो दिन बाद जम्मू दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

गौरतलब है कि पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पहले सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने बस पर ग्रेनेड से हमला किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों बाद यानी 24 अप्रैल को जम्मू के दौरे पर जाएंगे। इससे पहले पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही जम्मू में कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इससे पहले गुरुवार को बारामूला में सेना ने लश्कर के एक कमांडर सहित 4 आतंकवादियों को मार गिराया था। जबकि एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा एक नागरिक समेत 3 जवान घायल हो गए थे जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं शुक्रवार सुबह जम्मू के सुंजवां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)