Featured जम्मू कश्मीर

Poonch: टेरर फंडिंग मामले में NIA की घाटी में छापेमारी, एक को हिरासत में लिया

NIA
NIA

पुंछः टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुंछ जिले की तहसील मंडी की नियंत्रण रेखा के साथ सटे डन्ना गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। शुक्रवार सुबह एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में एक इनपुट के बाद नियंत्रण रेखा के पास के गांव में छापेमारी की। एनआईए ने यहां से मोहम्मद जमाल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे कई मामलों में जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें..Himanta Biswa: असम सीएम हिमंत बिस्वा की केंद्र ने बढ़ाई सुरक्षा, अब Z+ सिक्योरिटी घेरे में रहेंगे

सूत्रों के अनुसार आरोपित कुछ समय पहले पाकिस्तान गया था। इसके बाद से उसकी हरकतें संदिग्ध पाई गई हैं। तभी से एनआईए लंबे समय से जमाल पर नजर रख रही थी। कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसी ने आरोपित से फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपित से मंडी थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए हथियार व मादक पदार्थ गिराए जाने के मामले में एनआईए ने पुंछ के कई स्थानों पर भी कार्रवाई की है।

NIA ने 12 अक्टूबर को 18 स्थानों में की थी छापेमारी

दरअसल एनआईए ने 12 अक्तूबर को टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों के 18 स्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान राजोरी में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के एक प्रमुख संगठन अल-हुदा एजुकेशनल ट्रस्ट (एएचईडी) के अध्यक्ष मोहम्मद अमीर शमशी को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा एक पुलिस कांस्टेबल और बिजली विभाग के अधिकारी के घर पर भी छापेमारी की गई थी। एनआईए के अनुसार तलाशी के दौरान कई मोबाइल और फंडिंग व संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)