Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी की तर्ज पर बुंदेलखंड में भी बनेगी टेंट सिटी, पर्यटन विभाग...

वाराणसी की तर्ज पर बुंदेलखंड में भी बनेगी टेंट सिटी, पर्यटन विभाग ने शुरू की तैयारी

झांसीः पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वाराणसी की तर्ज पर अब बुंदेलखंड में भी टेंट सिटी की शुरुआत करने की तैयारी पर्यटन विभाग की ओर से चल रही है। शुरुआती दौर में यह प्रायोगिक रूप में वार्षिक आयोजन होगा और लोगों के रुझान का आंकलन कर इसे वाराणसी की तर्ज पर सुविधाओं से लैस कर विस्तार देने की कोशिश होगी। झांसी के आसपास के किसी लोकेशन में टेंट सिटी और इसके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन की संभावना तलाशी जा रही है।

शासन को भेजा गया है प्रस्ताव
झांसी में गढ़मऊ झील और पारीछा बांध के अलावा आसपास के क्षेत्रों और जिलों को शामिल करें तो बड़ी संख्या में बाँध और झील हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं। पर्यटन विभाग इनमें से किसी एक स्थान पर टेंट सिटी और वाटर स्पोर्ट्स के आयोजन की संभावनाओं को तलाश रहा है। इसके लिए कई आयोजकों की ओर से पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भी मिले हैं। पर्यटन विभाग ने इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है और अनुमति मिलने के बाद यह आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..धूमधाम से हुई कुत्ते-कुतिया की शादी, ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर…

परम्परागत भोजन और लोक नृत्यों की होगी प्रस्तुति
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि इस क्षेत्र में बांधों की बहुलता है, जो हमेशा भरे रहते हैं। इसको देखते हुए यहाँ वाटर स्पोर्ट्स और टेंट सिटी का एक प्लान बना रहे हैं, जिसमें यहां का परम्परागत भोजन उपलब्ध कराएंगे और यहां की जितनी भी नृत्य विधाएँ हैं, रात में बोन फायर में उन्हें प्रस्तुत करेंगे। इस पर हमने एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। टेंट सिटी अभी एक तरह से ट्रायल है और इसे वार्षिक इवेंट के रूप में आयोजित करेंगे। टेंट सिटी अभी अस्थायी होगा। फरवरी अंत या मार्च में इसके आयोजन की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें