कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कई लुभावनी घोषणाएं की है। इसके तहत 12वीं कक्षा के नौ लाख छात्र-छात्राओं को टैब और स्मार्टफोन खरीदने के लिए 10 हजार रुपये देने की योजना की औपचारिक शुरुआत की। इसके साथ ही 15 लाख वृद्ध महिलाओं और विधवाओं को पेंशन देने की भी घोषणा की गयी। ममता बनर्जी ने गुरुवार को नवान्न सभागार से योजना की शुरुआत की। सीएम ने इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत की। विद्यार्थियों ने इसके लिए उनका आभार जताया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यार्थियों के खाते में 10 हजार रुपये की राशि पहुंच जाएगी। कोई भी विद्यार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे इसका विशेष तौर पर ध्यान रखने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि यदि कोई जरूरत है, तो वह उन्हें पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं के 20 लाख विद्यार्थियों को सबुज साथी योजना के तहत साइकिल भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः–थक चुके हैं नीतीश कुमार, अब उनसे नही संभल रहा बिहार-तेजस्वी यादव
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने साल 2013 के बाद बने शरणार्थी कॉलोनियों को मान्यता दी है। केंद्र सरकार ने कुछ शरणार्थी कॉलोनी हटाने का नोटिस दिया है, लेकिन किसी को हटाया नहीं जाएगा। मतुआ को भी जमीन का पट्टा दिया जाएगा।