spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow News: बेटे ने पिता को कुएं में धकेलकर लगाई आग, जायदाद...

Lucknow News: बेटे ने पिता को कुएं में धकेलकर लगाई आग, जायदाद के लालच में की पिता की हत्या

Lucknow News : निगोहां थाना क्षेत्र में कुएं में मिले वृद्ध के शव के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। सम्पत्ति में हिस्सा न मिलने पर बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर वृद्ध पिता की हत्या कर दी थी। जानकारी देते हुए DCP ने बताया कि, 12 दिसम्बर को गांव रामपुर गढ़ी में ट्यूबवेल के कुएं में गांव निवासी रामू रावत का शव मिला था। बेटी रमावती ने पुलिस को दी तहरीर में पिता की हत्या का शक जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की तीन टीमें मामले की जांच कर रही थीं। इस दौरान पुलिस ने रामपुर गढ़ी गांव निवासी धर्मेश और मुहारी खुर्द नवीखेड़ा निवासी संगीता को गिरफ्तार कर लिया।

पिता को कुएं में धकेलकर लगाई आग  

पूछताछ में आरोपित धर्मेश ने बताया कि, कई सालों से वह पिता से अलग मां के साथ अपने ननिहाल में रह रहा था। रामू अपने बेटे को अपनी जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहता था। धर्मेश के संगीता से प्रेम सम्बंध थे। उसने योजना बनाई कि, वह संगीता को अपने पिता से करीब करवाकर सारी जमीन उसके नाम दर्ज करवा लेगा। इसके लिए उसने संगीता को दस बिस्वा जमीन उसे देने का लालच भी दिया। एक माह पूर्व उसने संगीता की फोन पर रामू से बात भी कराई। 12 दिसम्बर को वह संगीता को अपने पिता रामू से मिलवाने के लिए ट्यूबवेल पर ले गया। कुछ समय बाद जमीन अपने नाम करवाने को लेकर धर्मेश का अपने पिता से विवाद हो गया। दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान संगीता और धर्मेश ने मिलकर रामू को कुएं में धकेल दिया। उसके ऊपर पुआल डालकर आग लगा दी।

ये भी पढ़ें: नया साल नया कानून ! इस शहर में भूल से भी मत दे देना भीख, हो सकती है जेल

Lucknow News  पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार   

घटना के बाद दोनों ने मृतक का मोबाइल वहीं छिपा दिया और मेला देखने चले गए, ताकि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीसीपी ने हत्याकांड का सफल पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें