spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियासहकारी ठगी में नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को बताया मास्टरमाइंड,...

सहकारी ठगी में नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को बताया मास्टरमाइंड, 600 पन्नों की चार्जशीट दायर

Kathmandu News : नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ जांच कर रही केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने सोमवार को जिला अदालत पोखरा में 600 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया है। चार्जशीट में पूर्व गृहमंत्री लामिछाने को सहकारी घोटाले का मास्टरमाइंड बताते हुए उनके खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और संगठित अपराध का आरोप लगाया गया है।

एसपी श्यामबाबू ओलिया ने दी जानकारी  

पोखरा के एसपी श्यामबाबू ओलिया ने बताया कि, रवि लामिछाने के खिलाफ पूछताछ और जांच पूरी होने के बाद आज सरकारी वकील के मार्फत अदालत में 600 पेज का आरोप पत्र दायर किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, यह आरोप पत्र सिर्फ पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी बैंक घोटाला के मामले में दाखिल किया गया है।

वहीं केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो सीआईबी के प्रवक्ता हविंद्र बोगटी ने बताया कि, रवि लामिछाने को अरबों रुपये के सहकारी घोटाला में प्रमुख योजनाकार के रूप में आरोप पत्र में नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि, ठगी, जालसाजी, धोखाधड़ी और संगठित अपराध के तहत कानून की धाराएं लगा कर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: Diljit की पोस्ट पर क्यों छिड़ा विवाद ? एक्टर ने बताई बड़ी वजह

Kathmandu News : मंगलवार को जमानत पर होगी सुनवाई   

इस समय सीआईबी के आरोप पत्र की जिला अदालत के रजिस्ट्रार द्वारा जांच की जा रही है। इस आरोप पत्र को अदालत के आधिकारिक रूप से स्वीकृत किये जाने के बाद संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक रवि लामिछाने की संसद सदस्यता निलंबित हो जाएगी। रवि लामिछाने की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के कुल 21 सांसद हैं। आरोप पत्र दायर होने के बाद संभवतः मंगलवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें