Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबिहार में हुआ टोटी कांड, केशव ने अखिलेश को भी लपेट लिया

बिहार में हुआ टोटी कांड, केशव ने अखिलेश को भी लपेट लिया

त्वारित टिप्पणी

देश की सियासत में एक बार फिर टोटी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि एक बार फिर सरकारी बंगले से टोटी चोरी हो गई है। वैसे तो टोटी का नाम आते ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आ जाती है लेकिन अब ऐसी ही चर्चा पड़ोसी राज्य बिहार में भी खूब हो रही है। भाजपा और आरजेडी के बीच इस समय जाति और कानून व्यवस्था लेकर नहीं, बल्कि टोटी को लेकर तू-तू मैं-मैं हो रही है। बीजेपी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सरकारी बंगले से टोटी चोरी करने का इल्जाम लगा रही है तो वहीं इसको लेकर आरजेडी बीजेपी को भी खूब खरी-खोटी सुना रही है।

अगर टोटी की बात छिड़े और उसमें यूपी के नेताजी डुबकी न लगाएं, ऐसा कैसे हो सकता है। तेजस्वी यादव पर डिप्टी सीएम के लिए आवंटित सरकारी बंगले से टोटी चोरी करने का इल्जाम लगा तो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी इसके लपेटे में ले लिया और कह डाला कि दोनों दलों का डीएनए एक है तो दोनों कांड भी एक जैसे ही करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि क्या बिहार का टोटी कांड और इस पर कैसे बिहार और उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है।

बंगले से ये चीजें गायब करने का आरोप

दरअसल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 5 देश रत्न मार्ग वाला सरकारी बंगला खाली कर दिया है। तेजस्वी बंगले में नेता प्रतिपक्ष होते हुए रह रहे थे लेकिन अब उनके बंगला खाली करने के बाद से ही नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि जब तेजस्वी यादव को बंगाला मिला था तो इसको रेनोवेट किया गया था और लाखों रूपए के कीमती सामान लगाए गए थे लेकिन अब वो सभी गायब हैं। बिहार बीजेपी मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने बंगला खाली किया तो अपने साथ सरकारी आवास का बेड, एसी और बेसिन भी उठा ले गए। तेजस्वी ने जिम का सामान भी गायब कर दिया।

बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर भी निकाल लिया गया है और वॉशरूम के नल की टोटी भी गायब है। हाइड्रोलिक पलंग गायब है, ड्रेसिंग टेबल का महंगा मिरर गायब है। फाउंटेन के लाइट्स को भी उखाड़ लिया गया है। यही नहीं बीजेपी ने यह भी कह दिया है कि जल्द ही वह भवन निर्माण विभाग की तरफ से दी गई सामानों की लिस्ट भी जारी करेगी। अब इसको लेकर सियासत गरमा गई है और आरजेडी बीजेपी को प्रोपेगेंडा और प्रपंच की पार्टी बता रही है।

आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दानिश इकबाल को घेरते हुए कहा कि बीजेपी की बुनियाद ही प्रोपेगेंडा और प्रपंच है और इसी पर पूरी पार्टी खड़ी हुई है। उसका काम विपक्षी नेताओं पर झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब करना है। गगन ने कहा कि कुछ दिन पहले ही आवास खाली कर दिया गया और उसकी बाकायदे वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई है।

किस स्थिति में बंगाल तेजस्वी यादव को सौंपा गया था और किस स्थिति में वापस किया गया, उसके सारे रिकॉर्ड भवन निर्माण एवं आवास विभाग के पास हैं। गगन ने कहा कि तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में बेल मिलने की वजह से बीजेपी नेताओं के पेट में मरोड़ हो रही है। दरअसल, बंगले की चर्चा इसलिए शुरू हुई क्योंकि अब यह बंगला बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का आवंटित हुआ है और वह दशहरे के बाद इसमें शिफ्ट होने वाले हैं।

इसको लेकर केंद्रीय मंत्री और बिहार के कद्दावर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि सामाजिक जीवन में राजनीतिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए। तेजस्वी यादव के बंगले पर कितना पैसा खर्च हुआ, इसकी जांच के लिए एक जांच समिति बनाई जानी चाहिए और मामला भी दर्ज किया जाना चाहिए।

केशव मौर्य ने फिर अखिलेश को याद दिलाया टोटी कांड

बिहार में टोटी चोरी का मामला गर्माया तो यूपी के नेताओं ने भी चटखारे लेने शुरू कर दिए। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने टोटी चोरी के कांड को लेकर अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के डीएनए को एक जैसा बता डाला। केशव मौर्य ने सोशल मीडिया पर कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव को पीछे छोड़ते हुए सरकारी बंगला से हाइड्रोलिक सोफा, बेड, कार्पेट, सोफा, एसी, वाटर कूलर, टोटी, आरओ, टोटी फाउंटेन लाइट लेकर ले उड़े राजद प्रमुख तेजस्वी यादव। सपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का डीएनए एक है। अब इस बयान को लेकर यूपी में भी घमासान मचना तय है।

हालांकि, अभी तक सपा मुखिया की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन वह भी पलटवार करेंगे क्योंकि अखिलेश यादव और केशव मौर्य अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। दरअसल, यूपी की सियासत में भी टोटी का राज काफी गहरा है और इसको लेकर गाहे-बगाहे बीजेपी और सपा में जुबानी जंग होती रहती है। बीजेपी के नेता सपा मुखिया अखिलेश यादव को टोटी चोर बताते आए हैं। दरअसल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 2017 के चुनाव में हारने के बाद पांच कालिदास मार्ग पर स्थित सीएम के बंगले को खाली किया था, तब यूपी बीजेपी के नेताओं ने भी इसी तरह के आरोप अखिलेश पर लगाए थे।

बीजेपी नेताओं ने कहा था कि अखिलेश अपने बंगले के सारे कीमती सामान उठा ले गए थे। बंगले में जितनी टोटियां लगी थीं, उन सभी को खोल ले गए। इसके बाद से ही बीजेपी के नेता अखिलेश यादव को टोटी चोर कहते और अब ऐसा ही बिहार के बीजेपी नेता तेजस्वी यादव को कह रहे हैं। बहरहाल, भाजपा और आरजेडी के बीच बंगले के सामान गायब करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है लेकिन इसकी सच्चाई बिहार भवन निर्माण विभाग के बयान या कार्रवाई के बाद ही सामने आएगी लेकिन इसको लेकर इन दिनों बिहार की सियासत गर्माई हुई है और अब यूपी की तरह ही बिहार के सियासत में अब टोटी चर्चा का विषय बनती रहेगी।

रघुनाथ कसौधन

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें