Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार तय ! IND vs AUS सुपर-8...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार तय ! IND vs AUS सुपर-8 मैच में ये पनौती होगा अंपायर

IND vs AUS, T20 World Cup 2024, नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T20 World Cup 2024 के सुपर-8 मुकाबलों के लिए अंपायरों और मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। एमिरेट्स एलीट पैनल के दोनों सदस्य रिचर्ड केटलबोरो और क्रिस गैफ़नी 19 जून यानी आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ सह-मेजबान यूएसए के पहले नॉकआउट मैच के लिए ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। यूएसए पाकिस्तान के खिलाफ़ सुपर ओवर में शानदार जीत की बदौलत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहा और अब सुपर 8 के ग्रुप 2 में प्रोटियाज़ के अलावा इंग्लैंड और सह-मेजबान वेस्टइंडीज़ का सामना करेगा।

सुपर-8 मुकाबलों के लिए अंपायरों का ऐलान

जबकि जोएल विल्सन अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए टीवी अंपायर होंगे। इसके अलावा वे 23 जून को बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ़ यूएस टीम के मैच में गैफ़नी के साथ ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में भी खड़े होंगे। इस मैच में सीनियर पुरुष टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे अल्लाहुद्दीन पालेकर चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे। इसी दिन केटलबोरो ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले रोमांचक ग्रुप 1 मैच में हमवतन रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ मैदान अंपायरिंग करेंगे। इलिंगवर्थ और माइकल गॉफ बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में ऑन-फील्ड अंपायर होंगे। इसके अलावा अहसान रजा और नितिन मेनन वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के मैच के लिए फील्ड अंपायर चुने गए है।

ये भी पढ़ेंः- WI vs AFG: एक ओवर 36 रन…..निकोलस पूरन ने T20 विश्व कप 2024 में मचाई खलबली

टीम इंडिया के लिए पनौती है ये अंपायर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने मैच में जिस फील्ड अंपायर का नाम सामने आया है उससे भारतीय फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं। दरअसल जब भी ये अंपायर ICC इवेंट्स में टीम इंडिया के मैच में अंपायरिंग करता है तो भारत हार जाता है। दरअसल हम बात कर रहें है फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो की, जो 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में अंपायरिंग करेंगे।

इससे पहले केटलबोरो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी अंपायर थे और भारत वो मैच हार गया था। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में जब भी केटलबोरो ने ICC इवेंट्स में भारत के मैचों में अंपायरिंग की है, तो ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि केटलबोरो इस बार पनौती साबित न हों। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले 24 जून को खेला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें