T20 World Cup 2024: वॉर्मअप मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त

27
wi-vs-aus-t20-world-cup-warm-up-match

T20 World Cup 2024, WI vs AUS पोर्ट ऑफ स्पेनः टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों जुटी हुई है।  टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वॉर्मअप (प्रैक्टिस) मैच खेले जा रहे हैं। वहीं अमेरिका के साथ सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने शुक्रवार अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने चार विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पावर हिटिंग ने घरेलू दर्शकों का रोमांच किया दोगुना 

 दो बार के चैंपियन ने शानदार पावर हिटिंग से घरेलू दर्शकों का रोमांच दोगुना कर दिया। वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई की। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल (52), शेरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 47) और सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (40) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में सात विकेट पर 222 रन ही बना सका।

ये भी पढ़ेंः- T20 World Cup: 9 खिलाड़ियों वाली ऑस्ट्रेलिया का कमाल, 10 ओवर में ही नामीबिया रौंदा

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र अर्धशतक जोश इंग्लिस के बल्ले से आया। जोश इंग्लिस ने 55 रन बनाए। स्पिनर गुडाकेश मोती (2/31) और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (2/44) मेजबान टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस साल का टी20 विश्व कप 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया 6 जून को करेंगी अपने अभियान की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 6 जून को ओमान के खिलाफ खेलेगा, जबकि वेस्टइंडीज अपना पहला मैच 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगा। विश्व कप की सह-मेजबान वेस्टइंडीज के लिए यह शानदार शुरुआत है। पिछले कुछ साल इस मजबूत टीम के लिए बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पूरी ताकतवर टीम को हराना आगामी विश्व कप के लिए उनकी मजबूत तैयारियों का प्रमाण है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)