T20 World Cup: 9 खिलाड़ियों वाली ऑस्ट्रेलिया का कमाल, 10 ओवर में ही नामीबिया रौंदा

17
t20-world-cup-australia-defeated-namibia

Trinidad : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी वेस्टइंडीज पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपना वॉर्मअप मैच (Warm Up) नामीबिया से खेला। इस मैच में ऑस्ट्रिलेया ने नामीबिया को 60 गेंद रहते 7 विकेट से रौंदा दिया।

9 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतारी थी टीम

इस मैच की खास बात यह रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ नौ खिलाड़ियों के साथ खेल मैदान पर उतरी थी। दरअसल नामीबिया के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के पास केवल 9 खिलाड़ी ही थे । वहीं प्लेइंग इलेवन पूरी करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को शामिल करना पड़ा। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को बेहद आसानी से हरा दिया।

ये भी पढ़ेंः- IPL 2024: ऑरेंज कप जीतने के बाद कोहली ने कहा- मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं…

वॉर्नर ने 20 गेंदों में जड़ा अर्धशतक 

इस मैच में जोश हेजलवुड ने मैच में नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की और 5 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि डेविड वॉर्नर ने तूफानी अर्धशतक लगाया। इसके अलावा पार्ट टाइम गेंदबाज टिम डेविड ने पूरे चार ओवर फेंके और ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 119 रन पर रोक दिया। इसके डेविड वॉर्नर ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम का अगला वॉर्मअप मैच वेस्टइंडीज से गुरुवार को होगा।

गौरतलब है कि आईपीएल के कारण अपने छह प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ताकत दिखाई। टीम ने अपने बैकरूम स्टाफ से चार स्थानापन्न खिलाड़ी मैदान में उतारे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)