Lucknow : अबकी बार 400 पार, 80 बनेगा इसका आधार। इस नारे के जरिए यूपी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही यूपी में लखनऊ से दिल्ली जाने की तैयारी करने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा रही। इन सभी की उम्मीदों को पंख देने के लिए योगी आदित्यनाथ ने खूब पसीना बहाया। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश से चुनकर आए केंद्र के 12 मंत्रियों को दोबारा जिताने की अपील की और अपने चार मंत्रियों का हाथ थामकर उनके लिए ‘दिल्ली’ जाने की राह भी आसान की। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा सांसदों, भाजपा और सहयोगी दलों के आठ विधायकों और तीन विधान परिषद सदस्यों के लिए भी रैलियां, रोड शो और जनसभाएं कीं।
उत्तर प्रदेश के आठ विधायक एनडीए से चुनावी मैदान में उतरे
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए उत्तर प्रदेश के आठ विधायक एनडीए से चुनावी मैदान में उतरे। इन सभी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई रैलियां कीं। योगी सरकार के मंत्री और मैनपुरी से विधायक जयवीर सिंह को मैनपुरी लोकसभा से टिकट दिया गया है। इनके लिए योगी ने रोड शो और जनसभाएं कीं। वहीं खैर से विधायक और मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को हाथरस लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल को फूलपुर लोकसभा से, गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग को गाजियाबाद लोकसभा से, निषाद पार्टी के मझावन से विधायक विनोद कुमार बिंद को भदोही लोकसभा से, नहटौर से विधायक ओम कुमार को नगीना लोकसभा से, मीरापुर से विधायक चंदन चौहान (आरएलडी) को बिजनौर लोकसभा से और छानबे से विधायक रिंकी कोल (अपना दल एस) को रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से एनडीए का उम्मीदवार बनाया गया है।
दिल्ली जाने का रास्ता किया आसान
इन सभी के लिए योगी आदित्यनाथ ने कई बार रैलियां और जनसभाएं कर दिल्ली की राह आसान कर दी है। इनमें से जितिन प्रसाद को पीलीभीत, जयवीर सिंह को मैनपुरी, अनूप प्रधान को हाथरस और दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से मैदान में उतारा गया है। इनमें से जयवीर सिंह और अनूप प्रधान विधानसभा के सदस्य हैं, जबकि दिनेश प्रताप सिंह और जितिन प्रसाद विधान परिषद के सदस्य हैं। इन दोनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा को श्रावस्ती लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को इस बार भाजपा ने बलिया सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। बलिया में सातवें चरण में मतदान होगा। यूपी के मुखिया के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने इन सभी का बखूबी साथ दिया और इनके लिए प्रचार भी किया।
यह भी पढ़ेंः-PM Modi Meditation: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में PM मोदी की ‘ध्यान साधना’, तस्वीरें आई सामने
यूपी से प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत 12 केंद्रीय मंत्रियों पर दांव
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। भाजपा कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश के मुखिया के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने दोनों शीर्ष नेताओं के लिए कई रैलियां, सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए। इसके साथ ही अमेठी से स्मृति ईरानी, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल, महाराजगंज से वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी, मोहनलालगंज से कौशल किशोर और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति फिर जनता के बीच आईं। योगी आदित्यनाथ ने इन सभी केंद्रीय मंत्रियों के लिए कई जनसभाएं भी की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)