T20 World Cup 2024 Prize Money: विश्व विजेता टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, द.अफ्रीका भी हुआ मालामाल

0
61
t20-world-cup-2024-prize-money

T20 World Cup 2024 Prize Money, नई दिल्लीः वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया और 17 साल बाद टी20 विश्व चैंपियन बन गई। जबकि भारत ने 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती है। चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपए मिले।

टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका को भी इनामी राशि मिली है। इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की भारी भरकम पुरस्कार राशि मिली। इसके साथ ही सुपर 8 में जीतने वाली टीमों को भी पैसों की बारिश हुई।

T20 World Cup 2024 Prize Money: विजेता को 20.36 करोड़

बता दें कि टी20 विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम को 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिले। इससे पहले किसी भी टी20 विश्व कप विजेता टीम को इतनी बड़ी पुरस्कार राशि नहीं मिली थी। जबकि उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिले। इसके अलावा सेमीफाइनल खेलकर बाहर होने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये मिले।

india-vs-south-africa-t20-world-cup-2024

ये भी पढ़ेंः-Kohli-Rohit Retirement: ‘रोहित-कोहली’ के संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक युग का हुआ अंत

जबकि टूर्नामेंट के दूसरे दौर यानी सुपर 8 में पहुंचने वाली हर टीम को 3.17 करोड़ रुपये मिले हैं। इतना नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम को भी इनामी राशि मिली है। इसमें 9वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपए मिले हैं। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपए मिले हैं। जबकि पहला और दूसरा राउंड जीतने पर 25.89 लाख रुपए मिले हैं।

T20 World Cup 2024 Prize Money: 93.51 करोड़ रुपये थी पुरस्कार राशि 

गौरतलब है कि इस साल के टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें शामिल थीं। इस वजह से यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ICC ने पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी थी और पुरस्कार राशि का बजट 93.51 करोड़ रुपये ( 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा था। यह पिछले सभी ICC T20 विश्व कप टूर्नामेंट से ज़्यादा है। पिछले साल भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में पुरस्कार राशि का बजट 82.93 करोड़ रुपये था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)