स्वाती सिंह ने मायावती पर कसा तंज, बोलीं-दलित वर्ग को बरगला रही बसपा

100

swati-singh

लखनऊः जनविरोधी, महिला विरोधी होने के साथ-साथ दलितों का अहित करने वाली बसपा मुखिया मायावती आज कल्याणकारी होने की बात कर रही हैं। उत्तर प्रदेश की जनता अब उन लोगों को समझ चुकी है जिनका लक्ष्य सिर्फ राजनीति में जीत हासिल करना था। आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है। बसपा सुप्रीमो अब दूसरे राज्यों में अपना पैर फैलाने के लिए हाथ-पांव मार रही हैं। यह बात यूपी की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता स्वाति सिंह ने कही। वह बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अन्य राज्यों में भी अपने उम्मीदवार उतारने की बात पर प्रतिक्रिया दे रही थीं।

उन्होंने मायावती के बयान ’सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति’ ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को जमीनी हकीकत में बदलने के लिए यूपी में काफी हद तक अभूतपूर्व काम किया है’ को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती दलित वर्ग को बरगलाकर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने के अलावा दलित हित में किया गया एक भी काम नहीं बता सकतीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने दलित समाज के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया है। जिनके कार्यकाल में गरीब, शोषित, उपेक्षित वर्ग गौरव महसूस कर रहा है। इसके साथ ही चाहे गरीबों को आवास देने की बात हो या उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से बचाने की बात हो, आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक काम हुआ है। आज हर गरीब के पास अपना घर है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब को अपना बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रेरित कर ऐतिहासिक काम किया, जिससे हर गरीब बचत करना सीख रहा है।

ये भी पढ़ें..Bihar: तीन करोड़ के ’रथ’ से होगी मुकेश सहनी की ’निषाद…

स्वाति सिंह ने कहा कि भाजपा ही हर वर्ग का कल्याण कर सकती है। भाजपा की सभी योजनाएं किसी जाति या धर्म को पूछकर नहीं दी जाती हैं। यहां सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम किया जाता है। यहां दफ्तरों में किसी की जाति पूछने से काम नहीं चलता, यहां कागज देखकर ही काम हो जाता है। यह भाजपा सरकार है जो सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)