प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

स्वतंत्रदेव सिंह ने लगाया आरोप, बोलेः कांग्रेस-सपा की सरकारों में नहीं हुआ जलापूर्ति का कार्य

लखनऊः जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि कांग्रेस और सपा की सरकारों में न ही केन्द्र में और न प्रदेश में जलापूर्ति पर कोई कार्य हुआ। जल जीवन मिशन ने वर्तमान समय में देश और प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी है। बीते तीन वर्षों से कम समय में घरों में नल से जल पहुंचा है। भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से जल के बचाव, संरक्षण की बात रखी थी। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ जलापूर्ति का भरोसा जताया था और कहा था कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता था। बुंदेलखंड के हालात पर चिंता जाहिर की थी, जहां नल से जल पर कार्य हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल से पूर्व में मात्र 16 प्रतिशत घरों में नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर जल जीवन मिशन की शुरुआत हुई तो 49 प्रतिशत घरों में नल से जल की व्यवस्था हो चुकी है।

स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि केन्द्र तथा राज्य सरकार गरीब और दलितों के कल्याण के लिए काफी काम कर रही हैं। उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार पक्के घर देने के साथ घर-घर में पेयजल की व्यवस्था कर रही है। इतना ही नहीं, इनके बच्चों को शिक्षा दिलाने का काम भी किया जा रहा है। घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया, जबकि करीब दो वर्ष से इनको मुफ्त में राशन भी दिया जा रहा है। जलशक्ति मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारों में गरीब और दलितों के कल्याण के लिए कार्य हो रहे हैं। गरीब और दलित को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास जारी है। सरकार चाहती है कि इन्हें पक्का मकान मिले तो साथ ही हर घर में स्वच्छ जलापूर्ति हो। बच्चों को शिक्षा मुहैया हो, शौचालयों का निर्माण हो, हर गरीब को निःशुल्क राशन मिले, सभी के घर खुशियां आये।

ये भी पढ़ें..IPL 2022 : जानिए कौन है मिस्ट्री गर्ल, जिसकी फोटो तेजी...

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं प्रदेशवासियों से चाहता हूं कि सरकार का वे सहयोग करें, जल का उचित इस्तेमाल करते हुए अनावश्यक रुप से जल बर्बाद नाकरें। अभी आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त जल देना हैं। डबल इंजन की सरकार लोगों के बारे में सोच रही है और अटल बिहारी बाजपेई के स्वप्न को साकार करने में जुटी हैं। केन-बेतवा लिंक परियोजना अटल बिहार बाजपेई को समर्पित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)