देश Featured

Pooja Singhal: जेल में बंद निलंबित IAS पूजा सिंघल की तबीयत हुई खराब, रिम्स में भर्ती

pooja-singhal रांची: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को मंगलवार देर शाम तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है। सिरदर्द, चक्कर आने और अन्य दिक्कतों की शिकायत के बाद उन्हें बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया है। रिम्स अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बिरुआ ने बताया कि पूजा सिंघल (Pooja Singhal) फिलहाल न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. सुरेंद्र की देखरेख में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि निगरानी के बाद पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि बुधवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। ये भी पढ़ें..निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी ने इजहार अंसारी के ठिकाने से बरामद किये तीन करोड़ बता दें कि इससे पहले भी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को सितंबर माह में सीने में दर्द की शिकायत के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं, दिसंबर के महीने में उन्हें सिरदर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था।

पिछले साल हुई थीं गिरफ्तार -

पिछले साल मई में ईडी ने पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। बता दें कि पूजा सिंघल जेएसएमडीसी के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थीं। सूत्रों के अनुसार, जेएसएमडीसी के रियायती कोल का पूजा सिंघल फर्जी आवंटन करती थीं, आवंटित कोयले की तस्करी होती थी। वहीं, इजहार के पास 12 से अधिक शेल कंपनियां होने का दावा किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)