Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलटीम इंडिया के लिए खुशखबरी, ये स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, बांग्लादेश के...

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, ये स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, बांग्लादेश के खिलाफ संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी

Ind vs Ban Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 280 रनों से जीत लिया है। वहीं सीरीज का पहला मैच खत्म होते ही बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया। ये टेस्ट मैच यूपी के कानपुर में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

टीम इंडिया में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

दरअसल एनसीए भारत के एक स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है। असूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में इंडिया बी टीम की तरफ से खेल रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज भी खेलेगी।

इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट नजर हो गए हैं। सूर्या इस टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि सूर्या का बांग्लादेश के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन दलीप ट्रॉफी में उन्हें बल्लेबाजी करते देख प्रशंसक राहत महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN : चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से रौदा, अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान लगी थी चोट

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं और रविवार को अनंतपुर में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के तीसरे और अंतिम राउंड में इंडिया बी की ओर से इंडिया डी के खिलाफ खेलते नजर आए। सूर्या ने इस टूर्नामेंट में सरफराज खान की जगह ली, जो फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

सूर्यकुमार यादव को दलीप ट्रॉफी के पहले दो राउंड से बाहर होना पड़ा था, क्योंकि वे पिछले महीने टीएनसीए इलेवन के खिलाफ मुंबई के बुची बाबू टूर्नामेंट के मैच के दौरान लेग स्लिप पर फील्डिंग करते समय दाहिने अंगूठे में चोट लगने के बाद बेंगलुरु में BCCI की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे थे। हालांकि, अब वे पूरी तरह से फिट हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 06 अक्टूबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें