मुंबईः आईपीएल के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Century) की तूफानी बल्लेबाजी ने गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण को पूरी से तरह तहस-नहस कर दिया। गुजरात के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के बल्लेबाज सूर्या ने 49 गेदों पर 103 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 11 चौके जड़ दिए। सूर्या ने आखिरी गेंद पर शानदार सिक्स जड़कर आईपीएल करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया। जबकि मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आईपीएल में यह पहला शतक है।
ये भी पढ़ें..Aryan Khan Case : कानूनी शिकंजे में फंसे समीर वानखेड़े ! CBI ने दर्ज किया केस
आईपीएल 2023 की शुरुआती मैचों में फ्लॉप होने के बाद अब सूर्या (Suryakumar Yadav) अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं। नंबर-3 पर बैटिंग के लिए उतरे सूर्या ने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट खेलकर वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस का दिल जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था। उनकी इस शानदार पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने 218 रन बनाए।
सूर्यकुमार ने बनाए कई कीर्तिमान
सूर्यकुमार ने अपनी शतकीय पारी में कई कीर्तिमान बनाए। सूर्यकुमार यादव आईपीएल के मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक, कोलकाता नाइटराइडर्स के वेंकटेश अय्यर और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली है। इतना ही नहीं सूर्यकुमार आईपीएल में शतक लगाने वाले मुंबई इंडियंस के पांचवें बल्लेबाज हैं। वह महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इन तीनों दिग्गजों खिलाड़ी के अलावा वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने भी मुंबई इंडियंस के लिए शतक जड़ चुके है।
गुजरात के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाज बन गए। गुजरात के खिलाफ उनका ही उच्चतम स्कोर है। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के रन को पीछे छोड़ दिया है। ऋतुराज ने इसी साल अहमदाबाद में 92 रन की पारी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने पिछले साल कोलकाता में 89 रन बनाए थे। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन में अहमदाबाद में 83 रन की पारी खेली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)