राजनीति

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रशांत कुमार ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में हाशिए पर पहुंच चुकी कांग्रेस में निकाय चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों में घिरे प्रशांत कुमार दत्त ने आखिर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

राज्य इकाई की चुनाव समिति में शामिल प्रशांत कुमार दत्त ने मंगलवार को अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को सौंप दिया है। इस संबंध में दत्त ने कहा कि टिकट बंटवारे में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है। इसलिए अधीर रंजन चौधरी को अपना इस्तीफा भेज चुका हूं। मैं चुनाव समिति में नहीं रहना चाहता। दत्त के इस्तीफे के बाद दोपहर को कांग्रेस ने नगर निगम के 78 और 79 नंबर वार्ड से गुंजन सिंह और वीकीब गुलजार को टिकट की घोषणा कर दी है।

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद खिदिरपुर, मटियाब्रुज इलाके के कांग्रेस अध्यक्ष राबिया बीवी के समर्थकों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था। पार्टी के मोहम्मद मुख्तार पर रुपये लेकर उम्मीदवारों को टिकट देने का आरोप लगा था। उसके बाद पूर्व सांसद मनोरंजन हालदार ने भी इसी तरह के आरोप लगाए थे। अब प्रशांत दत्त के इस्तीफे ने पार्टी को और असहज स्थिति में डाल दिया है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी युवाओं को जल्द देंगे सौगात, दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से मिलेगा फ्री स्मार्टफोन व टैबलेट

विधानसभा चुनाव में साथ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस और माकपा का सूपड़ा साफ हो गया था। अब निकाय चुनाव में माकपा और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच टिकट बंटवारे में भी धांधली के आरोप पार्टी को मुश्किल में डालने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)