Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीMorbi bridge: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मोरबी पुल हादसे का मामला, 14 नवम्बर...

Morbi bridge: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मोरबी पुल हादसे का मामला, 14 नवम्बर को होगी सुनवाई

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट गुजरात के मोरबी पुल हादसा मामले की न्यायिक जांच की मांग करने वाली याचिका पर 14 नवम्बर को सुनवाई करेगा। वकील विशाल तिवारी ने आज याचिका दाखिल करके इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने 14 नवम्बर को सुनवाई करने का आदेश दिया। याचिका में मांग की गई है कि मोरबी पुल हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया जाए।

ये भी पढ़ें..देश के अगले रक्षा सचिव होंगे IAS गिरिधर अरमाने, डॉ. अजय कुमार की जगह संभाला कार्यभार

दरअसल याचिका में मांग की गई है कि सभी राज्य अपने यहां के पुराने स्मारकों और पुलों के जोखिम का आकलन करने के लिए कमेटी का गठन करें, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही याचिका में ये भी मांग की गई है कि हर राज्य में एक विशेष विभाग का गठन हो जो इस तरह के हादसों की तेजी से जांच करे। इसके अलावा सार्वजनिक इस्तेमाल की ऐसी इमारतों के निर्माण में बेहतरीन गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। याचिका में केंद्र सरकार और सभी राज्यों को पक्षकार बनाया गया है।

उल्लेखनी है कि गुजरात के मोरबी शहर में हुए दर्दनाक हादसे की हर तरफ चर्चा हो रही है। मोरबी में माच्छू नदी पर बने हुए पुल के गिर जाने से 141 लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारतीय सेना की टीमों ने दुर्घटना में बचे लोगों की खोज और बचाव के लिए अभियान तेज कर दिया है। तीनों सेनाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अपनी-अपनी टीमें तैनात की हैं। गोताखोरों, उपकरणों, नावों और अन्य सामग्रियों से युक्त भारतीय तटरक्षक की तीन टीमों को कल रात से ही मोरबी में तैनात किया गया है। मोरबी में खोज और बचाव अभियान में मदद के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी भी आज घटना स्थल पर पहुंचेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें