नई दिल्लीः पूरी दुनिया रहस्यों से भरी पड़ी है। विज्ञान भी कुछ रहस्यों को सुलझा नहीं सका है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां कोई भी किसी भी वक्त सो जाता है।
जी हां सुनने भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह बात पूरी तरह सच है। दरअसल हम बात कर रहे हैं कजाकिस्तान के एक गांव की जहां लोग कभी भी, कहीं भी सो जाते हैं। कोई थोड़ी देर के लिए सोता है तो कोई महीनों तक सो जाता है। इस रहस्य से वैज्ञानिक भी हैरान हैं। दरअसल कजाकिस्तान में कलाची नामक एक गांव जहां के लोग एक अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त हैं। यहां के लोग कभी भी सो जाते हैं। अगर एक बार सो गए तो कई दिनों या महीनों तक उठते ही नहीं हैं।
करीब 600 लोगों की जनसंख्या वाले इस गांव में तकरीबन 14 फीसदी लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं और इसी वजह से इस गांव को ‘स्लीपी हॉलो’ के नाम से भी जाना जाता है। अचानक ही किसी को भी नींद आने लगती है। ये नींद भी अजीब होती है। कभी कोई कुछ घंटों के लिए सो जाता है तो कोई महीनों सोता रहता है। ये बीमारी गांव में लगातार फैलती जा रही है। इस बीमारी के बारे में साल 2010 में पता चला था।
यह भी पढ़ेंः-यूं ही नहीं रोज किया जाता हल्दी का सेवन, हैरान कर देने वाले हैं इसके फायदे
इस बीमारी की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इससे ग्रस्त लोगों को इस बात का एहसास ही नहीं होता कि वो कब और कहां सो गए। लोग घर में हों या घर से बाहर सड़क पर, गार्डन में या बाजार में, कहीं भी अचानक सो जाते हैं।