Featured मनोरंजन

Subhash Ghai: AR Rahman ने स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए नहीं सलमान की युवराज के लिए बनाया था 'जय हो' गाना

Subhash Ghai: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक एआर रहमान को उनके काम के लिए जाना जाता है। एआर रहमान को विश्व स्तर पर उनके ऑस्कर विजेता गाने 'जय हो' के लिए सम्मानित किया गया था। उन्होंने अब तक जितने भी गाने बनाए है उसे लोग पसंद करते हैं। हालांकि बहुत कम लोग ऐसे हैं जो ये जानते हैं कि जय हो गाना पहले उन्होंने सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म युवराज के​ लिए बनाया था। बता दें कि युवराज फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी, जिसमे सलमान खान, अनिल कपूर और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे। रहमान ने फिल्म को संगीत दिया था। अब हाल ही में सुभाष घई ने खुलासा किया है कि, रहमान का गाना सबसे पहले उनकी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह गाना 'युवराज' में फिट नहीं बैठेगा। Gyanvapi: हिंदू पक्ष में फैसला आने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

Subhash Ghai ने बातचीत में किया खुलासा

सुभाष घई ने हाल ही में एक बातचीत में कहा, 'वह जय हो गाना युवराज के लिए बनाया गया था। हमने इसे रिकॉर्ड किया लेकिन रिकॉर्डिंग के बाद मुझे लगा कि यह उस स्थिति में हमारे लिए काम नहीं करेगा। रहमान ने फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में गाना दिया था। यह उनकी रचना है।' आपको बता दें कि जय हो गाना अभिनेता जायद खान पर फिल्माया जाने वाला था। डायरेक्टर घई ने ये भी बातचीत में बताया था कि, उन्होंने खुशी से गाना संगीतकार को दे दिया था क्योंकि डैनी बॉयल की फिल्म को इसकी जरूरत थी। बता दें कि खुद एआर रहमान भी ये स्वीकार कर चुके थे और कहा था कि, 'घई यह गाना नहीं चाहते थे लेकिन डैनी को यह पसंद था इसलिए मैंने उन्हें यह दे दिया।' सुभाष घई और एआर रहमान ने इससे पहले फिल्म ताल में साथ काम किया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)