Friday, October 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यछात्राओं ने रैली निकालकर किया मतदाताओं जागरूक, लोगों से भरवाए फॉर्म

छात्राओं ने रैली निकालकर किया मतदाताओं जागरूक, लोगों से भरवाए फॉर्म

मैनपुरीः आगामी उपचुनाव को लेकर मैनपुरी के कुंवर आरसी महिला डिग्री कॉलेज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए फार्म छह दिए गए तथा उन्हें जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया।

बताई पहचान पत्र की ताकत  

इसके लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने की जानकारी दी गई। जिन छात्राओं ने फार्म भरे, उन फार्मों को जमा कराया गया, जो महाविद्यालय के माध्यम से उनकी मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए अग्रसारित किए जाएंगे।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली यादव ने छात्राओं को बताया कि जिन छात्राओं ने मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है तथा उनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वह मतदाता पहचान पत्र के लिए फार्म छह भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकती हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को बताया कि मतदाता पहचान पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, मतदाता पहचान पत्र बनने तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर ही उन्हें मतदान का अधिकार मिलेगा।

लोगों को जागरूकर कर रहीं छात्राएं

स्वीप प्रभारी संजना श्रीवास्तव ने छात्राओं को फार्म दिए। फॉर्म 6 भरने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फॉर्म 6 भरने के लिए आपका पहचान पत्र जो कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी हो सकता है, आपकी हाई स्कूल की मार्कशीट और परिवार के किसी भी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड, इन 3 कागजों की जरूरत होगी और फॉर्म पर आपकी फोटो लगेगी।

यह भी पढ़ेंः-उपचुनाव वाली सभी सीटें जीतेगी भाजपा : बृजभूषण शरण सिंह

संजना श्रीवास्तव ने छात्राओं से कहा कि वे अपने घर के आसपास के लोगों को भी जागरूक करें जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं और उनका वोटर आईडी कार्ड बनवाने में उनकी मदद करें।

रिपोर्ट- शिवकुमार, मैनपुरी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें