सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा। यह बातें भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहीं। रायबरेली में पूर्व विधायक गजाधर सिंह की तेरहवीं से लौटते समय हलियापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया।
इंडिया गठबंधन ने फैलाया था भ्रम
ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व सांसद का माल्यार्पण व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने जनता में भ्रम फैलाकर सीटें जीती थीं। इस बार विधानसभा उपचुनाव में जनता भ्रमित नहीं होगी।
यह भी पढ़ेंः-खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, ये संपत्तियां हुई जब्त
बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग
सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बड़े अंतर से जीतेंगे। इस अवसर पर राजू सिंह, दयाशंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, लव सिंह, चंद्रदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, आशीष सिंह, अमित सिंह, रामकुमार वर्मा, सचिन मिश्रा, मोनू तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संतोष दूबे, सुल्तानपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)