हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में गन्ने के खेत में मिले महिला के शव के मामले को पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही सुलझा लिया है। आपको बता दें कि कल सुबह सिंभावली थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में मोनिका नाम की महिला का शव गांव के जंगल में गन्ने के खेत में अर्धनग्न हालत में मिला था।
घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद
उसके शरीर पर चोटों के कई निशान थे। पुलिस ने महिला के मामले को महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। पुलिस ने दरियापुर गांव के सोनू उर्फ न्यादर को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दरांती और घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
गिरफ्तारी के बाद आरोपी सोनू उर्फ न्यादर ने पुलिस को बताया कि मोनिका मेरे पड़ोस की विधवा महिला थी जिस पर मेरी काफी समय से बुरी नजर थी। 23 तारीख की शाम को मोनिका खेतों से चारा काटने गई थी। उसे खेत में ले जाकर मैंने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता मोनिका ने आरोपी के सिर पर दरांती से वार किया। उसने उस पर चाकू से भी हमला किया और जब पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी, तो इससे डरकर आरोपी सोनू उर्फ न्यादर ने चारा काटने वाली दरांती उठाकर मृतका के पेट पर वार किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ेंः-UP News: अमरोहा में स्कूल बस में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 28 बच्चे थे सवार, अपराधियों की तलाश जारी
हालांकि पुलिस की गहन जांच में आरोपी शक के दायरे में आ गया और पुलिस ने उसे खुडलिया गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी गई है।
रिपोर्ट- सुनील गिरि, हापुड़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)