Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के 31.44 लाख छात्रों को मिलेगा निःशुल्क गणवेश, जानें कब होगा...

छत्तीसगढ़ के 31.44 लाख छात्रों को मिलेगा निःशुल्क गणवेश, जानें कब होगा वितरण

students

रायपुर: छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से आठवी तक अध्ययनरत 31 लाख 44 हजार विद्यार्थियों (students) को शाला प्रवेश उत्सव 16 जून से पूर्व दो-दो सेट निःशुल्क गणवेश का वितरण किया जाएगा। इस प्रकार विद्यार्थियों (students) को 62 लाख 88 हजार गणवेश सेट बाटा जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ द्वारा राज्य के चार जिलों बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में संकुलों तक गणवेश पहुंच गया है। नये शिक्षा सत्र में 16 जून के दिन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक विद्यार्थी को निःशुल्क गणवेश का वितरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा…

स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी विद्यार्थियों को गणवेश का दो-दो सेट, पंजीकृत मदरसों के विद्यार्थियों के लिए एक सेट उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चों को गणवेश वितरण के लिए बीजापुर जिले में 76 हजार 496, सुकमा जिले में 83 हजार 674, नारायणपुर जिले में 48 हजार 516 और दंतेवाड़ा जिले में 77 हजार 236 गणवेश सेट वितरण के लिए संकुल तक पहुंच गया है। शेष जिला बस्तर में दो लाख 10 हजार 544, कोरिया जिले में एक लाख 37 हजार 522, शिक्षा जिला सक्ति में एक लाख 51 हजार 564, मुंगेली में दो लाख 15 हजार 316, रायगढ़ जिले में दो लाख 93 हजार 824, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 79 हजार 866, जांजगीर-चांपा जिले में दो लाख एक हजार 96, कोरबा जिले में 2 लाख 97 हजार 940, बालोद जिले में एक लाख 72 हजार 778, गरियाबंद जिले में एक लाख 62 हजार 768 और राजनांदगांव जिले में 3 लाख 95 हजार 136 निःशुल्क गणवेश सेट बच्चों को वितरित किया जाएगा।

इसी प्रकार जिला दुर्ग में दो लाख 20 हजार 824, कबीरधाम जिले में दो लाख 46 हजार 758, बेमेतरा जिले में दो लाख 49 हजार 432, जशपुर जिले में दो लाख 32 हजार 154, कांकेर जिले में एक लाख 70 हजार 976, कोण्डागांव जिले में एक लाख 65 हजार 888, धमतरी जिले में एक लाख 41 हजार 200, सरगुजा जिले में दो लाख 27 हजार 908, बलरामपुर जिले में तीन लाख 64 हजार 488, सूरजपुर जिले में दो लाख 11 हजार 391, रायपुर जिले में चार लाख 33 हजार 630, बिलासपुर जिले में तीन लाख 99 हजार 80, बलौदाबाजार जिले में तीन लाख 65 हजार 506 और महासमुंद जिले में दो लाख 55 हजार 120 निःशुल्क गणवेश का सेट विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें