नीट की तैयारी कर रहे छात्र की मॉर्निंग वॉक के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत

32
मौत
death body

कोटाः विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक कॉन्प्लेक्स में मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय एक 17 वर्षीय कोचिंग छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक छात्र अपने दोस्त के साथ हॉस्टल के पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहा था। इस दौरान वह अचानक अचेत हो गया था। मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..T-20 विश्व कप की सफल मेजबानी के लिए ICC ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया धन्यवाद

विज्ञान नगर थाना पुलिस के अनुसार मृतक छात्र कृष्णकांत पुत्र भगवान दिवाकर आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। कृष्णकांत विज्ञान नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स हिमालय होस्टल में रहकर रिलायबल कोचिंग इंस्टिट्यूट से नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र प्रतिदिन की तरह सुबह अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए हॉस्टल के पार्क में पहुचा।

जहां वॉक करते समय छात्र अचानक चक्कर आने से गश खाकर गिर गया। छात्र के दोस्त ने घटना की जानकारी गार्ड को दी और होस्टल गार्ड ने हॉस्टल संचालक घटना से अवगत कराया। जिसके बाद छात्र को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। होस्टल संचालक निरमल ने बताया कि छात्र कृष्णकांत पुत्र भगवान 6 माह पहले ही होस्टल में रहने के लिए आया था। होस्टल में करीब 68 छात्र रहते है। कृष्णकांत रोज सुबह होस्टल पार्क में मॉर्निंग वॉक करता था। वह बिलकुल स्वस्थ था तथा पढ़ने में भी होशियार था। आज भी वह अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहा था।

इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।छात्र को पुरानी बीमारी के संबंध में हॉस्टल संचालक को किस प्रकार की जानकारी नहीं है। परिजनों के आने के बाद घटना के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा। इधर विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मृतक कोचिंग छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिवार के सदस्यों के कोटा पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)