प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

लव जिहाद पर जल्द बनेगा सख्त कानून, यूपी सरकार ने विधि विभाग को भेजा ये प्रस्ताव

लखनऊ: लव जिहाद के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त कानून बनाने की कवायद तेज कर दी है। इस सम्बन्ध में गृह विभाग ने न्याय व विधि विभाग को प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कुछ समय से इजाफा भी देखने को मिला है। योगी सरकार ने कड़ा रवैया अपनाते हुए ऐसे मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इसे कानूनी रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है।

गृह विभाग के भेजे प्रस्ताव पर समीक्षा के बाद इसे अमल में लाया जाएगा ताकि ऐसे मामलों में पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही दोषियों पर कड़ा शिकंजा कसा जा सके। माना जा रहा है कि लव जिहाद को गैर जमानती अपराध घोषित कर इसमें आरोपितों को कठोर सजा का प्रावधान होगा।

यह भी पढ़ेंः-प्यार ठुकराने पर प्रेमी ने की लड़की की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या, जानें मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लव जिहाद करने वालों को सख्त चेतावनी भी दे चुके हैं। उन्होंने हाल ही में उपचुनाव के दौरान कड़े लहजे में कहा कि लव जिहाद करने वाले अगर नहीं सुधरे तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है। मुख्यमंत्री ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि शादी के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए।