Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमंगलवार से होगा राज्य कराटे चैम्पियनशिप, 88 स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे...

मंगलवार से होगा राज्य कराटे चैम्पियनशिप, 88 स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे 400 खिलाड़ी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के 21 जिलों के 400 खिलाड़ी लखनऊ में 10 अगस्त से होने वाली राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 बालक व बालिका कराटे चैम्पियनशिप में दांव पर लगे 88 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में होने वाली तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता कोरोना प्रोटोकाल के साये में होगी।

कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 66 भार वर्ग व 22 काता की श्रेणियों को मिलाकर कुल 88 वर्गो में मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में 88 स्वर्ण, 88 रजत व 176 कांस्य पदकों के लिए मुकाबला होगा। महासचिव ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के माध्यम से आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूपी की कराटे टीम भी चयनित की जाएगी।

अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट और जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ेंः-आजादी की ऊर्जा का अमृत

इसके साथ ही आयोजन स्थल पर मुकाबलों के लिए टाइम स्लॉट भी एलाट होंगे। इसके साथ ही जिस भार वर्ग के मुकाबले होंगे, वो ही खिलाड़ी कोर्ट पर आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप का उद्घाटन 10 अगस्त को शाम 4 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महामंत्री सुधीर हलवासिया होंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बाबू रामजी दास (वरिष्ठ अधिवक्ता) करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें