देश Featured

Arpita Mukherjee: सरकारी गवाह बनने को तैयार अर्पिता मुखर्जी , पार्थ के साथ कई नेताओं की बढ़ेंगी मुश्किलें

Arpita-mukharjee-ed-raids

कोलकाताः स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति में हुई भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) सरकारी गवाह बनने को तैयार है। दोनों को गिरफ्तार करने वाली केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह जानकारी दी है। जांच एजेंसी की ओर से अलीपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट में दी गई चार्जशिट में यह जानकारी दी गई है। पूछताछ के दौरान अर्पिता ने ईडी अधिकारियों से सरकारी गवाह बनने की गुहार लगाई है। माना जा रहा है कि इससे पार्थ की तो मुश्किलें और बढ़ेंगी। साथ में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी मुश्किल में फंस सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Raju Srivastava Death: रूला गये हमेशा हंसाने वाले ‘गजोधर भइया’, काफी संघर्षो के बाद बने ‘द किंग ऑफ कॉमेडी’

अर्पिता के फ्लैट से बरामद हुए था 50 करोड़ का कैश व गहने

दरअसल अर्पिता (Arpita Mukherjee) के फ्लैट से 50 करोड़ रुपये नगद, 4.5 करोड़ के गहने और सात से अधिक देशों की विदेशी मुद्रा बरामद हो चुकी है। अर्पिता ने पूछताछ में बताया है कि इन सभी नगदी आभूषण और विदेशी मुद्रा के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। जब पार्थ चटर्जी और उनके लोग रुपये लेकर आते थे तो उस कमरे में उसे जाने की अनुमति भी नहीं रहती थी। रुपये रखने के बाद उस में ताला बंद कर दिया जाता था और उसकी चाबी भी कथित तौर पर अर्पिता के पास नहीं रहती थी।

कौन-कौन लोग आते थे, पैसे किसके हैं इसका भ्रष्टाचार से क्या संबंध है, शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार से क्या लेना देना है उन लोगों के बारे में भी अर्पिता सरकारी गवाह के तौर पर बयान देने के लिए तैयार हुई है। इससे एक तरफ उसकी सजा कम होगी तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी शिकंजा और मजबूत होने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)